टीचर-स्टूडेंट के रिश्ते को बदनाम करती हैं ये 6 फ़िल्में, कहीं टीचर को न्यूड दिखाया तो कहीं डाल दिया SEX सीन

एंटरटेनमेंट डेस्क. 5 सितम्बर को भारत में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन शिक्षकों के सम्मान का दिन का होता है। लेकिन बॉलीवुड में अक्सर इस तरह की फ़िल्में बनाई जाती हैं, जिनमें टीचर्स की छवि गलत बताई जाती है।  स्टूडेंट  और कलीग्स के साथ उनके रिश्ते को कुछ अलग ही रंग दे दिया जाता है। आज हम आपको ऐसी ही 6 फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते को बदनाम किया गया है। इन फिल्मों में कहीं टीचर को न्यूड दिखाया गया तो कहीं स्टूडेंट के साथ उसके सेक्स सीन डाल दिए गए। देखिए कौन-सी हैं वो पांच बॉलीवुड फ़िल्में....

Gagan Gurjar | / Updated: Sep 05 2022, 07:30 AM IST
16
टीचर-स्टूडेंट के रिश्ते को बदनाम करती हैं ये 6 फ़िल्में, कहीं टीचर को न्यूड दिखाया तो कहीं डाल दिया SEX सीन

हरामखोर (2017)
डायरेक्टर :
श्लोक शर्मा

फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने श्याम टेकचंद नाम के गणित टीचर का किरदार निभाया है, जो अपनी ही क्लास की 15 साल की लड़की संध्या (श्वेता त्रिपाठी) पर डोरे डालता है। नाबालिग संध्या के साथ शादीशुदा श्याम के संबंध भी बनते हैं।

26

फिल्म : नशा (2013)
डायरेक्टर :
अमित सक्सेना

फिल्म में पूनम पांडे ने एक ड्रामेटिक्स टीचर अनिता का किरदार निभाया है, जो अपने ही स्टूडेंट साहिल (शिवम पाटिल) के साथ सोने तक में शर्म नहीं करती है। यह पूनम पांडे की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म थी।

36

शब्द (2005)
डायरेक्टर :
लीना यादव

फिल्म में ऐश्वर्या राय ने अंतरा नाम का किरदार निभाया है, जो एक सीनियर कॉलेज प्रोफेसर है और उसकी शादी ऑथर शौकत वशिष्ठ (संजय दत्त)  से हुई है। फिल्म में स्टूडेंट तो नहीं, लेकिन शादीशुदा अंतरा का अफेयर अपने जूनियर कॉलेज टीचर (जायद खान ) के साथ दिखाया गया है।

46

लीला (2002)
डायरेक्टर :
सोमनाथ सेन

फिल्म में डिंपल कपाड़िया ने लीला नाम की प्रोफ़ेसर का किरदार निभाया है, जिसकी शादी मशहूर कवि से होती है। जब लीला को कैलिफोर्निया एक अतिथि शिक्षक के रूप में भेजा जाता है तो वह अपने स्टूडेंट क्रिस (अमोल मात्रे) के संपर्क में आती है और दोनों के बीच सेक्सुअल रिलेशन बनते हैं।

56

मेरा नाम जोकर (1970)
डायरेक्टर :
राज कपूर

फिल्म में ऋषि कपूर ने राजू नाम के टीनएज स्टूडेंट का किरदार निभाया है, जो अपनी ही टीचर मैरी (सिमी ग्रेवाल) से प्यार कर बैठता है। जबकि यह टीचर उसे जिंदगी सही तरीके से जीना सिखा रही है। फिल्म में सिमी ग्रेवाल का फुल न्यूड सीन डाला गया है।

66

कामसूत्र : अ टेल ऑफ़ लव (1997)
डायरेक्टर :
मीरा नायर

फिल्म में डायरेक्ट टीचर-स्टूडेंट के बीच कुछ आपत्तिजनक नहीं बताया गया है। लेकिन इस फिल्म में पूर्व वेश्या रसा देवी (रेखा) को अपनी महिला स्टूडेंट्स को सेक्स की शिक्षा देते दिखाया गया है।

और पढ़ें...

नोएडा के ट्विन टावर में थे 'कुंडली भाग्य' के एक्टर के दो फ़्लैट, बोले- बुरा लगा कि पापा ने इस उम्र में सब सहा

दाऊद इब्राहिम से दो बार मिले थे ऋषि कपूर, खास वजह से अंडरवर्ल्ड डॉन को पसंद थी उनकी एक फिल्म

'महेश भट्ट का असली नाम असलम है', फिल्ममेकर के धर्म को लेकर कंगना रनोट ने किया बड़ा दावा

क्या अमिताभ ने 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर दी थी करन जौहर को चेतावनी? कहा था- पैसे बर्बाद मत करो, यह डिजास्टर होगी

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos