रणवीर सिंह ने जिस गलीचे पर लेटकर कराया NUDE फोटोशूट, उसकी कीमत में मिडिल क्लास फैमिली कार आ जाएगी

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणवीर सिंह (Ranveer Singh)  लगातार अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। कई लोग इनके लिए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो कई ऐसे लोग भी हैं जो रणवीर की हिम्मत की सराहना कर रहे हैं। इस बीच वह गलीचा भी चर्चा में आ गया है, जिस पर लेटकर रणवीर सिंह ने न्यूड पोज दिया है। जी हां, कई रिपोर्ट्स में इस गलीचे की कीमत जितनी बताई जा रही है, उतने में एक मिडिल क्लास आदमी मारुति स्विफ्ट जैसी फैमिली कार घर में ला सकता है। जानिए कितनी बताई जा रही गलीचे की कीमत और कैसे रणवीर की देखा-देखी सेलेब्स शेयर कर रहे न्यूड फोटोज....

Gagan Gurjar | Published : Jul 27, 2022 3:44 AM IST
15
रणवीर सिंह ने जिस गलीचे पर लेटकर कराया NUDE फोटोशूट, उसकी कीमत में मिडिल क्लास फैमिली कार आ जाएगी

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, रणवीर ने जिस गलीचे पर न्यूड होकर पोज दिया है, वह जयपुरी गलीचा है। जयपुर रग्स नाम की कंपनी ने भी सोशल मीडिया पर रणवीर के फोटोशूट की एक तस्वीर साझा की है और लिखा है, "देखिए? अगर आपके पास जयपुरी गलीचा है तो आपको किसी और चीज़ की ज़रूरत नहीं है।"

25

बताया जा रहा है कि यह कंपनी महंगे-महंगे कालीन बनाने के लिए जानी जाती है। रणवीर के नीचे जो कालीन बिछा हुआ है, उसकी अनुमानित कीमत 6.50 लाख रुपए बताई जा रही है। अगर यह सही है तो निश्चित तौर पर इतने में मारुति स्विफ्ट घर आ सकती है। क्योंकि आज की तारीख में इस कार के एलएक्सआई मॉडल की ऑन रोड कीमत इसी रकम के आसपास है।

35

इस बीच रणवीर सिंह फोटोशूट को लेकर विवादों में भी घिर गए हैं। मुंबई बेस्ड एक एनजीओ ने उन पर महिलाओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए चेम्बूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)

45

दूसरी ओर रणवीर के फोटोशूट के बाद ग्लैमर इंडस्ट्री में न्यूड फोटो शेयर करने का ट्रेंड सा चल निकला है। पिछले दिनों उर्फी जावेद ने  बिना कपड़ों के अपनी एक वीडियो क्लिप शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपने शरीर को गुलाब की पंखुड़ियों से ढका हुआ था। ज्वाला गुट्टा के पति और अभिनेता विष्णु विशाल इस तरह की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कर चुके हैं। 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' के राम कपूर यानी नकुल मेहता ने हाल ही में अपनी एक मॉर्फ फोटो शेयर की, जिसमें वे न्यूड दिखाई दे रहे हैं। 

55

बात रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्मों की करें तो वे इसी साल 23 दिसंबर को रिलीज होने जा रही डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' में दिखाई देंगे। उनकी एक अन्य फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' करन जौहर के निर्देशन में बनी है, जो फ़रवरी 2023 में सिनेमाघरों में आएगी।

और पढ़ें...

जब बॉयफ्रेंड की बेटी की मां बन गई थी संजय दत्त की पत्नी, एक्टर ने तब भी नहीं छोड़ा था उसका साथ

5 साल के बेटे तैमूर अली खान के अचीवमेंट पर फूली नहीं समा रहीं करीना कपूर, सर्टिफिकेट शेयर कर दी खुशखबरी

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस कर रहे और बच्चों की प्लानिंग? जानिए आखिर क्या बताई जा रही इसकी वजह

मौत से एक दिन पहले 'भाभी जी...' के मलखान' ने कही थी बड़ी बात, को-एक्ट्रेस ने शेयर की आखिरी बातचीत

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos