Aamir Khan की Iconic है ये फिल्में, अब 7 साल से हिट को भी तरसे
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने बॉलीवुड में कई यादगार फिल्में दी हैं। 'कयामत से कयामत तक' से लेकर 'लाल सिंह चड्ढा' तक, उनका सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। जानिए उनकी कुछ बेहतरीन और कुछ फ्लॉप फिल्मों के बारे में।

आमिर खान ( Aamir Khan ) को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। इसकी वजह भी है, दरअसल वे अपनी हर फिल्म और हर शॉट में पूरा परफेक्शन के बाद ही वे आगे बढ़ते हैं। साल 1988 में कयामत से कयामत तक बतौर लीड हीरो अपनी शुरुआत करने वाले आमिर खान ने कई सुपरहिट मूवी दी हैं।
3 इडियट्स
आमिर खान की 3 इडियट्स भी क्लासिक मूवी में शुमार की जाती है। इसमें भारतीय शिक्षा प्रणाली पर तंज कसा गया था। इस मूवी ने लोगों को समझाया की डिग्रियां जुटाने से बेहतर है, खुद को योग्य बनाया जाए...इसके बाद तो कामाबी झक मारकर पीछे आएगी।
लगान
आमिर खान ने साल 2001 में लगान मूवी से एक्टर के साथ बतौर प्रोड्यूसर शुरुआत की थी। इसे ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेशन मिला था। अंग्रेजों और ग्रामीण भारत को जिस परफेक्शन के साथ पेश किया गया, वो इस मूवी को क्लासिक बनाता है।
तारे जमीन पर
2007 की इस मूवी के साथ आमिर खान ने डायरेक्शन में कदम रखा। इस मूवी में वे एक्टर,डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बने। बच्चों के साथ पेरेंटस की उम्मीदों को उन्होंने जिस अंदाज में दिखाया, उसने समाज में बड़ा बदलाव आया है। अब लोग बच्चों को उनकी पसंद के हिसाब से स्पोर्टस मैन, आर्टिस्ट और दूसरे फील्ड में जाने से रोकते नहीं है बल्कि उन्हें इसके लिए प्रमोट भी करते हैं।
दंगल
2016 में रिलीज हुई इस मूवी को आमिर खान ने ही प्रोड्यूस किया था। इसमें खुद पर भरोसा करने की थीम पर गीता फोगाट की कहानी दिखाई गई थी। ये आज भी भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी है। इसने 2 हजार करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।
ठग्स ऑफ हिंदोस्ता
2018 में ठग्स ऑफ हिंदोस्ता मेगा बजट मूवी थी, लेकिन इसकी कहानी को दर्शक समझ नहीं पाए। आमिर खान और अमिताभ बच्चन की मौजूदगी भी इसे डिजास्टर बनने से नहीं रोक पाए थे।
लाल सिंह चड्ढा
2022 में आमिर खान अवेटेड मूवी लाल सिंह चड्ढा लेकर आए थे। ये 1994 की हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक है, 180 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने सभी कमाई को मिलाकर कुल 130 करोड रुपए कमाए थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

