मैच में काफी महत्वपूर्ण रहे इस कैच को गिराने के बाद कोहराम मच गया था, शर्मिला ने बताया था कि, आम लोगों को तो छोड़िए खुद उनके पिता ने डांट लगाई थी। उन्होंने तकरीबन चीखते हुए कहा था, तुम उसे सारी रात जगाकर नहीं रखना चाहिए था, अन्यथा वो ऐसे ही कैच गिराता रहेगा।