शर्मिला टैगोर की वजह से टाइगर पटौदी ने छोड़ दिया था कैच ! इस शख्स ने कहा- रात भर जगाओगी तो ऐसा ही होगा

Published : Dec 08, 2022, 08:00 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Tiger Pataudi dropped the catch because of Sharmila Tagore । करीना कपूर खान की सास और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की मां  शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) का आज  जन्मदिन है । इस वेटरन एक्ट्रेस ने टीम इंडिया के बेहद पॉप्युलर बैट्समैन मंसूर अली खान पटौदी से शादी की थी। इससे पहले दोनों का काफी लंबे तक अफेयर भी चला था । जिस तरह मौजूदा समय में क्रिकेटरों की खराब  परफॉरमेंस के लिए उनकी गर्लफ्रेंड या पत्नियों के खिलाफ बयानबाजी की जाती है, कुछ ऐसा ही माहौल 70 के दशक में भी था,उस दौरान भी  नवाब पटौदी के कैच छोड़ने पर शर्मिला टैगोर को दोषी ठहराया गया था । देखें उस दिलचस्प घटना की पूरी जानकारी....

PREV
17
शर्मिला टैगोर की वजह से टाइगर पटौदी ने छोड़ दिया था कैच ! इस शख्स ने कहा- रात भर जगाओगी तो ऐसा ही होगा

शर्मिला टैगोर ने एक इंटरव्यु के दौरान बड़ा खुलासा किया था । सीनियर एक्ट्रेस ने बताया था कि  टीम इंडिया के बैट्समैन मंसूर अली खान पटौदी ने एक मैच के दौरान कैच ड्रॉप कर दिया था। 

27

 मैच में काफी महत्वपूर्ण रहे इस कैच को गिराने के बाद कोहराम मच गया था, शर्मिला ने बताया था कि, आम लोगों को तो छोड़िए खुद उनके पिता ने डांट लगाई थी। उन्होंने तकरीबन चीखते हुए कहा था, तुम उसे सारी रात जगाकर नहीं रखना चाहिए था, अन्यथा वो ऐसे ही कैच गिराता रहेगा। 

37

शर्मिला टैगोर और टीम इंडिया के कैप्टन मंसूर अली खान पटौदी उर्फ टाइगर पटौदी की पहली मुलाकात साल 1965 में हुई थी। दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड ने कराई थी ।

47

शर्मिला टैगोर नवाब पटौदी के बारे में बहुत कुछ जानकारी रखती थी । क्रिकेटप्रेमी तो उनके बारे में सबकुछ जानते थे, वहीं  पटौदी फिल्में नहीं देखते थे, इस वजह वे शर्मिला के बारे में कुछ खास नहीं जानते थे। हालांकि मंसूर अली खान ने जब पहली बार  शर्मिला टैगोर को देखा तो अपना दिल हार बैठे थे। 

57

वहीं इस मुलाकात के बाद जब भी शर्मिला मैच देखने पहुंचती थी तो टाइगर पटौदी शर्मिला का वेलकम उनकी स्टेंड की तरफ सिक्सर मारकर करते थे। 

67

शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान के धर्म अलग-अलग थे। घरवाले दोनों की शादी के खिलाफ थे। बावजूद इसके  दोनों ने 27 दिसंबर 1969 को शादी कर ली थी ।

77

शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान की शादी के बाद सैफ अली खान और सोहा अली खान नाम के दो बच्चे हुए, जिन्होंने बॉलीवुड में नाम कमाया । सैफ ने अमृता सिंह से शादी की, फिर उन्हें तलाक देकर करीना कपूर से निकाह किया, वहीं सोहा अली खान ने एक्टर कुणाल खेमू को अपना जीवनसाथी चुना है। 

ये भी पढ़ें -
Bigg Boss 16 में हुई नई वाइल्ड कार्ड एंट्री, देखें कौन है ये डैसिंग स्टार
साउथ सिनेमा ने फिर दी बॉलीवुड फिल्मों को मात, इस मामले में टॉप 10 में से 5 पॉजिशन अपने नाम की
पार्टनर निकला धोखेबाज तो क्या करेगी URFI JAVED, बोल्ड जवाब देकर चौंकाया, शेयर किए बेडरूम सीक्रेट्स
मिथुन चक्रवर्ती की ऑनस्क्रीन वाइफ जी रही है गुमनामी की जिंदगी,शॉकिंग ट्रांसफर्मेशन देख घूम जाएगा माथा  

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories