एंटरटेनमेंट डेस्क. 2022 के 6 महीने बीत चुके हैं और इस दौरान पर्दे पर कई फ़िल्में रिलीज हुईं। खास बात यह है कि इस बार ऐसी फ़िल्में भी आईं, जिनसे बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड धराशायी हुए। फिर चाहे विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) के निर्देशन में बनी हिंदी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) हो, प्रशांत नील (Prashant Neell) डायरेक्टेड कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) हो या फिर लोकेश कनागराज के निर्देशन वाली कमल हासन स्टारर 'विक्रम' (Vikram)। हिंदी फ़िल्में इस साल बाकी भाषाओं की फिल्मों से पीछे चल रही हैं। लेकिन बॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म भी है, जिसका रिकॉर्ड 47 साल बाद भी न कोई हिंदी फिल्म तोड़ पाई है और न ही साउथ इंडियन फिल्म। आज हम आपको उसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं। देखें स्लाइड्स....