इंदिरा वर्मा की यह पहली फिल्म थी। उन्होंने एक बातचीत में कहा था, "जब हम इसकी शूटिंग कर रहे थे, तब इसे कामसूत्र नहीं कहा जाता था। इसका टाइटल तय नहीं हुआ था। इसकी स्क्रिप्ट में कहा गया था कि वे प्यार पर फिल्म बना रहे हैं। जब आप युवा होते, भोले और बेवकूफ होते हैं तो आपको पता नहीं होता कि आप क्या कर रहे हैं। इंदिरा ने बताया था कि जब फिल्म की शूटिंग के बाद उनकी पिता से फोन पर बात हुई तो वे रो पड़ीं। इस पर उनके पिता ने तसल्ली दी कि कोई बात नहीं, इसमें कम से कम सेक्स तो नहीं है। इंदिरा के मुताबिक़, उन्होंने अपने पिता को फिल्म के कंटेंट के बारे में कभी नहीं बताया और उनके पिता ने भी यह फिल्म कभी नहीं देखी।