KGF 2-RRR को इस मामले में टक्कर दे पाएंगी ब्रह्मास्त्र, BOX OFFICE पर इन 4 का रिकॉर्ड तोड़ना नहीं आसान

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) ने अपनी रिलीज के 10 दिन के अंदर वर्ल्ड वाइल्ड 360 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड पर भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया, लेकिन इसके बाद इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिली। ब्रह्मास्त्र की कमाई की रफ्तार को देखते हुए अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या ये फिल्म उन टॉप इंडियन फिल्म्स की लिस्ट में शामिल होगी, जिन्होंने दुनियाभर में धमाकेदार कमाई की। आपको बता दें कि इस लिस्ट ऐसी 4 फिल्में है, जिनके कलेक्शन के आंकड़ों तक पहुंचने में रणबीर-आलिया की अभी खूब पसीना बहाना पड़ेगा। नीचे देखें उन टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट, जिन्होंने वर्ल्ड वाइल्ड धांसू कमाई की...

Asianet News Hindi | Published : Sep 21, 2022 5:12 PM IST
110
KGF 2-RRR को इस मामले में टक्कर दे पाएंगी ब्रह्मास्त्र, BOX OFFICE पर इन 4 का रिकॉर्ड तोड़ना नहीं आसान

आपको बता दें कि वर्ल्ड वाइल्ड कलेक्शन के मामले में 2016 में आई आमिर खान की दंगल का रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है। दुनियाभर में फिल्म ने 2024 करोड़ की कमाई की।
 

210

एसएस राजामौली की प्रभास और अनुष्का शेट्टी वाली फिल्म बाहुबली 2 भी इस लिस्ट में शामिल है। फिल्म ने दुनियाभर में 1810 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी। 

310

इस साल यानी 2022 में आई साउथ स्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था। फिल्म ने दुनियाभर में 1200 करोड़ रुपए की कमाई की। 
 

410

राजामौली की फिल्म आरआरआर इन दिनों ऑस्कर 2022 के कारण चर्चा में है। राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया। वहीं फिल्म ने दुनियाभर में 1150 करोड़ रुपए की कमाई की। 

510

2015 में आई सलमान खान और करीना कपूर की बजरंगी भाईजान ने सबका दिल जीता था। इस फिल्म ने दुनियाभर में 969.06 करोड़ रुपए कमाए थे। अब सभी को फिल्म के सीक्वल का इंतजार है।

610

आमिर खान और जायरा वसीम की 2017 में आई फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने भी खूब धमाका किया था। फिल्म ने दुनियाभर में करीब 966.86 करोड़ रुपए कमाए थे।

710

2014 में आई आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक पीके ने भी दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की टॉप 10 की लिस्ट में शामिल है। फिल्म मे 854 करोड़ रुपए कमाए थे। 

810

रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर 2.0 रोबोट का सीक्वल थी। फिल्म ने 655.81 करोड़ रुपए का कलेक्शन दुनियाभर में किया था। ये फिल्म 2018 में आई थी। 
 

910

2015 में आई प्रभास और तमन्ना भाटिया की फिल्म बाहुबली: द बिगिनिंग ने भी दुनियाभर में अपनी छाप छोड़ी। फिल्म मे वर्ल्ड वाइल्ड 650 करोड़ रुपए कमाए थे। 

1010

सलमान खान और अनुष्का शेट्टी की फिल्म सुल्तान भी इस लिस्ट में शामिल है। फिल्म ने  फिल्म मे वर्ल्ड वाइल्ड 623.33 करोड़ रुपए कमाए थे। ये फिल्म 2015 में आई थी। 
 

ये भी पढ़ें
स्कूल टाइम में प्रेग्नेंट हो गई थी करीना कपूर! 14 की उम्र में लगा बैठी थी दिल, जानें फिर किया था मां ने

10,293 Cr. की प्रॉपर्टी है SRK-सलमान-आमिर के पास, जानें कौन सबपर भारी, 1 तो कमाता है हर दिन इतने करोड़

BOX OFFICE का 263 दिन का हाल, आमिर-अक्षय-अजय सब FLOP, रिलीज हुई 60 फिल्मों में सिर्फ 6 HIT

22 साल के करियर में करीना कपूर ने दी 24 FLOP, करोड़ों के बजट की 7 फिल्में लागत वसूलने को तरसी

इस TV एक्ट्रेस को गुजारा चलाना हो रहा मुश्किल, 8 साल की बेटी की मां को मजबूरी में करना पड़ रहा ये काम

कमरा बंद कर जब बॉलीवुड के इस विलेन को KISS करती रंगे हाथ पकड़ी गई थी कैटरीना कैफ, जानें फिर क्या हुआ

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos