यश चोपड़ा और अमिताभ बच्चन की दोस्ती का 'सिलसिला' इस वजह से टूटा, बिग बी ने बुरे दिनों में जाकर मांगा था काम

एंटरटनेमेंट डेस्क, Yash Chopra and Amitabh Bachchan : यश चोपड़ा (Yash Chopra) को रोमांस, प्यार और मोहब्बत के सीन फिल्माने में महारत हासिल है। वो जिस तरह से सीन को फिल्माते थे कि दर्शक उससे सीधे जुड़ जाते थे। यश राज फिल्मस और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) का बड़ा गहरा संबंध रहा है। यश चोपड़ा ने बिग बी को  लेकर दीवार, कभी कभी, त्रिशूल, काला पत्थर और सिलसिला जैसी  सुपर डुपर हिट फिल्मों का निर्माण किया है। आज यानि 27 सितंबर  को यश चोपड़ा का जन्मदिन है, इस मौके पर देखें कैसे अमिताभ बच्चन के साथ कई हिट फिल्में देने के बावजूद दोनों के बीच किस वजह से मनमुटाव हो गया था। 

Rupesh Sahu | Published : Sep 27, 2022 2:30 AM IST / Updated: Sep 27 2022, 08:16 AM IST
16
यश चोपड़ा और अमिताभ बच्चन की दोस्ती का 'सिलसिला' इस वजह से टूटा, बिग बी ने बुरे दिनों में जाकर मांगा था काम

 बॉलीवुड के जानेमाने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर यश चोपड़ा (Yash Shopra)  ने अमिताभ को हीरो लेकर 1975 में "दीवार", साल 1976 में "कभी कभी" और वर्ष 1978 में "त्रिशूल" जैसी फिल्में बनाकर  अमिताभ बच्चन को बालीवुड में स्थापित किया। यश चोपड़ा ने  साल 1981 में "सिलसिला" फिल्म बनाई थी । इसमें अमिताभ बच्चन के साथ रेखा और जया भादुड़ी ने अहम किरदार निभाया था।    

26

वहीं यश चोपड़ा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी को ‘सिलसिला’(Silsila) फिल्म के फ्लॉप होने के बाद फिर कभी साथ में नहीं देखा गया।  साल 1981 में रिलीज़ हुई इस मूवी में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, रेखा और संजीव कुमार ने अहम  किरदार निभाए थे। इस फिल्म के सभी गाने सुपरहिट हुए थे, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी।  

36

सिलसिला के फ्लॉप होने की वजह यश चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन पर डाल दी थी, उन्होंने कहा था कि अमिताभ अपने काम के प्रति ईमानदार नहीं है। 

46

इस पर बिग बी ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि  'यश चोपड़ा प्रोफेशनल थे तो उन्होंने परवीन बॉबी और स्मिता पाटिल को इस मूवी से बाहर का रास्ता क्यों दिखाया, वहीं दोनों को  फिल्म से निकालने की खबर दूसरों के द्वारा क्यों प्रचारित करवाई थी, उस वक्त उनका प्रोफेशनलिज़्म कहां चला गया था.' ।

56

इसके बाद दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई थी। फिर कभी इस जोड़ी ने साथ में काम नहीं किया है। हालांकि एक वक्त ऐसा भी आया जब अमिताभ बच्चन खुद चलकर यश चोपड़ा के पास गए और उन्होंने अपने लिए काम मांगा था।

66
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos