सार
'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' का निर्माण लगभग 410 करोड़ रुपए के बजट में हुआ है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर यह इस आंकड़े को पार चुकी है और इस हिसाब से देखा जाए तो फिल्म सिर्फ अपनी लागत निकालने में सफल हो पाई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' (Brahmastra Part One: Shiva) ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसके साथ ही यह अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार अभिनीत 'द कश्मीर फाइल्स' को पछाड़ते हुए इस साल की अब तक की सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म बन गई है। लेकिन हैरत की बात यह है कि 410 करोड़ रुपए के बजट में बनी 'ब्रह्मास्त्र' को 20 करोड़ रुपए के बजट में बनी 'द कश्मीर फाइल्स' को पछाड़ने के लिए 17 दिन का कड़ा संघर्ष करना पड़ा।
तीसरे वीकेंड कमाए सिर्फ 23 करोड़ रुपए
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'ब्रह्मास्त्र' ने तीसरे वीकेंड पर लगभग 23 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसका नेट कलेक्शन करीब 253 करोड़ रुपए हो गया है। जबकि 'द कश्मीर फाइल्स' ने लाइफटाइम तकरीबन 252. 90 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। हालांकि, दोनों फिल्मों के तीसरे वीकेंड कलेक्शन में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। 'ब्रह्मास्त्र' ने तीसरे वीकेंड में 'द कश्मीर फाइल्स' के मुकाबले महज 3 करोड़ रुपए ज्यादा कमाए हैं। 'द कश्मीर फाइल्स' ने तीसरे वीकेंड में लगभग 20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
300 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाएगी 'ब्रह्मास्त्र'
ब्रह्मास्त्र ने तीसरे वीकेंड तक 250 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार जरूर कर लिया है। लेकिन आगे की डगर इसके लिए आसान नहीं है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा नहीं छू पाएगी। इसकी सबसे बड़ी वजह है इस सप्ताह सिनेमाघरों में आ रहीं दो बड़ी फ़िल्में। ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर 'विक्रम वेधा' और चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय स्टारर 'पोन्नियिन सेल्वन-1'। जाहिरतौर पर इन दोनों फिल्मों की वजह से 'ब्रह्मास्त्र' की स्क्रीन काउंट काफी कम हो जाएंगी। फिल्म की कमाई की रफ़्तार पहले ही धीमी हो चुकी है। ऐसे में 300 करोड़ रुपए तक की कमाई के आंकड़े को छूना फिल्म के लिए काफी मुश्किल दिख रहा है।
नवरात्र के लिए 100 रुपए किया गया टिकट रेट
फिल्म को हिट कराने के लिए मेकर्स लगातार नई-नई रणनीति बना रहे हैं। 23 सितम्बर को जहां 'ब्रह्मास्त्र' समेत सभी फिल्मों का टिकट रेट 75 रुपए कर दिया गया था तो वहीं, अब 4 दिन के लिए 'ब्रह्मास्त्र' के टिकट दर को घटाकर 100 रुपए कर दिया गया है। मेकर्स के मुताबिक़, नवरात्र स्पेशल ऑफर में यह फिल्म 26 से 29 सितम्बर के बीच सिर्फ 100 रुपए में देखी जा सकेगी। हालांकि, वीकेंड आते ही इसके टिकट फिर महंगे हो जाएंगे। बता दें कि धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय और सौरव गुर्जर की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।
और पढ़ें...
सबसे महंगे बिके इन 10 फिल्मों के OTT राइट्स, किसी का 250 करोड़ तो किसी का 350 करोड़ रुपए में हुआ सौदा
लीक सेक्स क्लिप के बाद 'कच्चा बादाम' गर्ल की तस्वीर वायरल, बेड पर लेट कर दिया ऐसा पोज कि भड़क गए लोग
सलमान, शाहरुख़ खान से मलाइका अरोड़ा तक, जब शराब के नशे में इन 7 सेलेब्स ने किए बड़े-बड़े कांड