वाशिंगटन. कोरोनावायरस का टीका बन चुका है। अमेरिका की मॉडर्ना कंपनी ने कोरोना की दवाई बना ली है। यहां कोविड-19 को रोकने के लिए चल रहे वैक्सीन के पहले फेज का ट्रायल सफल रहा। कोरोना वैक्सीन के इंसानों पर चल रहे ट्रायल के बहुत ही सकारात्मक नतीजे मिले हैं। कोरोना का टीका बनाने वाली बोस्टन स्थित बायोटेक कंपनी मॉर्डना ने सोमवार शाम इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि जिन प्रतिभागियों पर उसके mRNA वैक्सीन का ट्रायल किया गया, उनके शरीर में उम्मीद से अच्छी इम्यूनिटी बढ़ी है और साइड इफेक्ट्स भी मामूली हैं।
कोरोना का टीका बनाने के बाद बायोटेक कंपनी मॉर्डना के शेयर प्राइज मार्केट में काफी बढ़ गए हैं।