भारतीय बैंकों पर भी पड़ेगा कोरोना का असर, 1.3 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी कर्ज की लागत, NPA में भी इजाफा

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के चलते दुनिया के अधिकतर देशों की सरकारों को पूरे देश को लॉकडाउन करना पड़ा है और इसके चलते अर्थव्यवस्था पूरी तरह से ठप हो चुकी है। पहले ही आर्थिक सुस्ती झेल रहे भारत पर भी इसका प्रभाव पड़ना तय है। सरकार ने फिलहाल 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है जो कि 14 अप्रैल तक जारी रहेगा, पर इसके बाद भी अर्थव्यवस्था के तुरंत पटरी पर लौटने के आसार नहीं हैं। देश के बैंको पर भी इसका असर पड़ना तय है। बैंकों के NPA में इस साल 1.9 फीसदी की बढ़ोरी होने का अनुमान है, जबकि कर्ज सागत अनुपात में भी 1.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। S&P रेटिंग्स के अनुसार कोरोना के चलते एशिया - प्रशांत बैंकों की कर्ज लागत 300 अरब डॉलर तक बढ़ सकती है। चीन का एनपीए अनुपात भी लगभग 2 फीसदी तक बढ़ेगा ऋण लागत अनुपात 1 प्रतिशत तक बढ़ सकता है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 6, 2020 11:47 AM IST

110
भारतीय बैंकों पर भी पड़ेगा कोरोना का असर, 1.3 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी कर्ज की लागत, NPA में भी इजाफा
रेटिंग एजेंसी के क्रेडिट विश्लेषक गेविन गुनिंग ने कहा कि भारत में एनपीए अनुपात लगभग चीन के समान (1.9 प्रतिशत) रह सकता है
210
हालांकि भारत में ऋण लागत अनुपात भढ़कर 1.3 प्रतिशत तक पहुंच सकता है।
310
भारत में कोरोना आगे और तेजी से फैल सकता है और इसका असर लंबे समय तक रह सकता है।
410
कोरोना के चलते भारत में आर्थिक परेशानियां बढ़ेंगी, जिसका अनुमान पहले ही लगाया जा चुका है।
510
कोरोना के चलते निवेशक यहां अपना पैसा लगाने से बचेंगे और इससे बैंकों का कर्ज प्रभावित हो सकता है।
610
लॉकडाउन के कारण पहले ही देश की अधिकतर दुकानें बंद हो चुकी हैं और सिर्फ जरूरी सामान की दुकानें ही काम कर रही हैं।
710
कोरोना के चलते कई फैक्ट्रियां अपना काम रोक चुकी हैं और इससे उनके उत्पादन के अलावा उनको सामान सप्लाई करने वाले लोगों की आय पर भी असर पड़ेगा।
810
कोरोना के चलते छोटे व्यापारियों की आय कम होने पर वो भी बैंक की परेशानियां बढ़ाएंगे।
910
देश में लंबे समय तक लॉकडाउन रहने पर बड़ी कंपनियों को भी नुकसान हो सकता है और उनके कर्ज ना चुकाने पर फिर से बैंकों के कंगाल होने की स्थिति बन सकती है।
1010
भारत में कई ऐसे लोग हैं जो कर्ज लेकर ऑटो रिक्सा से लेकर बस और जीप तक खरीदते हैं और परिवहन में उनका इस्तेमाल करते हैं। कोरोना के चलते इनकी आय पर भी असर पड़ेगा और ये लोग भी बैंक का कर्झ चुकाने में सक्षम नहीं होंगे।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos