बिजनेस डेस्क. आम आदमी की हेल्थ को प्रभावित करने के साथ अब कोरोना वायरस (coronavirus) लोगों की जेब पर भी हमला कर रहा है। आम जनता पर महंगाई की एक और मार पड़ने वाली है। भारत में एसी, टीवी, फ्रिज, कूलर जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान (electronic items) महंगे हो सकते हैं। इसकी वजह तांबे (Copper) की कीमतों में जोरदार उछाल (demand increase) बताया जा रहा है। जानते हैं कि तांबे की कीमतों का इलेक्ट्रॉनिक्स की कीमतों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।