बिजनेस डेस्क। अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश कर बेहतर रिटर्न पाना चाहते हैं तो इसके लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) सबसे बेहतर ऑप्शन माना जा रहा है। पीपीएफ में निवेश पूरी तरह सुरक्षित होता है। इसमें निवेश करने में किसी तरह का कोई जोखिम नहीं होता, क्योंकि इसे पूरी तरह का सरकार समर्थित योजना है। पीपीएफ में वे लोग भी निवेश कर सकते हैं, जो सेल्फ इम्प्लॉइड हैं। वे कर्मचारी भी इस योजना में निवेश कर सकते हैं, जो पीपीएफ के दायरे में नहीं आते। अच्छी प्लानिंग के साथ पीपीएफ में निवेश करने से काफी फायदा होता है।