LIC की इन योजनाओं में कम इन्वेस्टमेंट पर भी मिलता है ज्यादा फायदा, जानें डिटेल्स

Published : Aug 27, 2020, 12:07 PM IST

बिजनेस डेस्क। कोरोनावायरस महामारी में ज्यादातर लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। लॉकडाउन में जहां काफी लोगों की नौकरियां चली गईं, वहीं सैलरी भी कट कर मिल रही है। ऐसे समय में बचत का पैसा ही काम आता है। पहले से बचत करके रखने पर संकट की स्थिति में सुरक्षा मिलती है। इसलिए बचत और उसके निवेश पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। अगर आपने पहले से बचत नहीं की है और भविष्य तक लिए सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया है, तो अभी भी कर सकते हैं। कम पैसे के निवेश पर सुरक्षा के साथ ही अच्छे रिटर्न के लिए लाइफ इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) की पॉलिसी काफी अच्छी रहती हैं। एलआईसी की पलिसी में निवेश करना पूरी तरह से सुरक्षित होता है। जानें इसकी उन पॉलिसीज के बारे में, जिनमें कम निवेश करके भी बेहतर रिटर्न हासिल किया जा सकता है।  (फाइल फोटो)  

PREV
16
LIC की इन योजनाओं में कम इन्वेस्टमेंट पर भी मिलता है ज्यादा फायदा, जानें डिटेल्स

टेक टर्म प्लान
यह एलआईसी की ऑनलाइन टर्म पॉलिसी है। यह ऑफलाइन प्लान्स के मुकाबले सस्ती है। इसके तहत मेच्योरिटी पीरियड पूरा होने से पहले पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाने पर रिस्क कवर की पूरी रकम परिवार वालों को मिल जाती है। इस प्लान का पॉलिसी टर्म 10 साल से लेकर 40 साल तक है। 
(फाइल फोटो)

26

कौन ले सकता है यह प्लान
एलआईसी का टेक टर्म प्लान 18 साल से लेकर 65 साल की उम्र का व्यक्ति ले सकता है। इसमें कवरेज के लिए अधिकतम उम्र सीमा 80 साल रखी गई है। पॉलिसी लेने वाले नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, एमेक्स कार्ड, यूपीाई, आईएमपीएस और ई-वॉलेट के जरिए प्रीमियम के पेमेंट के साथ पॉलसी की रिन्युअल कर सकते हैं।
(फाइल फोटो)

36

न्यू जीवन आनंद पॉलिसी
न्यू जीवन आनंद पॉलिसी को 18 साल या इससे ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति ले सकता है। इसकी अधिकतम उम्र सीमा 50 साल रखी गई है। इस पॉलिसी मे कम से कम 1 लाख रुपए का सम अश्योर्ड लेना जरूरी होता है। एलआईसी की इस पॉलिसी के होल्डर की मृत्यु अगर पॉलिटी टर्म के बीच हो जाती है तो इसमें नॉमिनी को पहले से तय बोनस दिया जाता है। अगर पॉलिसी होल्डर टर्म पूरा होने तक जीवित रहता है, तो उसे बोनस के साथ मूल जमा राशि भी मिलती है।  

46

जीवन उमंग
एलआईसी की इस पॉलिसी में 100 साल की उम्र तक सिक्योरिटी कवर मिलती है। इस पॉलिसी की अवधि पूरी हो जाने पर या फिर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार के लोगों को पॉलिसी की एकमुश्त रकम दी जाती है। इस प्लान में हर साल 8 फीसदी का निश्चित मनी बैक मिलता है। यह प्लान उन लोगों के लिए ज्यादा बढ़िया है, जो रिटायरमेंट के बाद पेंशन फैसिलिटी लेना चाहते हैं।
(फाइल फोटो)
 

56

जीवन अमर
इस पॉलिसी को 18 से 65 साल के लोग ले सकते हैं। पॉलिसी की अधिकतम एज मेच्योरिटी 80 साल है। इस पॉलिसी में कस्टमर को मृत्यु तक का लाइफ कवर मिलता है। पॉलिसी टर्म 10 साल से लेकर 40 साल तक की है। इस पॉलिसी में स्मोकिंग करने वाले को स्मोकिंग नहीं  करने वाले से ज्यादा प्रीमियम देना होता है। पुरुषों का प्रीमियम महिलाओं से ज्यादा रखा गया है। रेग्युलर प्रीमियम विकल्प के तहत कोई सरेंडर वैल्यू नहीं मिलती है। जो लोग इसमें ज्यादा राशि निवेश करना चाहते हैं, उन्हें काफी डिस्काउंट मिलता है। 1 करोड़ रुपए की राशि पर ग्राहक को 20 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
(फाइल फोटो)

66

जीवन लाभ
इस प्लान के तहत पॉलिसी के पूरे होने पर बड़ी रकम मिलती है। अगर पॉलिसी पूरी होने से पहले कस्टमर की मृत्यु हो जाए तो उसके परिवार को वित्तीय मदद दी जाती है। इसमें पॉलिसी होल्डर को एलआईसी के लाभांश में भागीदारी मिलती है। पॉलिसी के अंतर्गत फाइनल एडिशनल बोनस नॉमिनी को मिलता है। प्रीमियम पेमेंट के मोड के आधार पर भी ग्राहक को 2 फीसदी की वार्षिक छूट दी जाती है। यह प्रीमियम इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के लाभ के अंतर्गत नहीं आता है।
(फाइल फोटो) 

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories