बिजनेस डेस्क। केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले 20 जुलाई को ग्राहकों के फायदे को ध्यान में रखते हुए एक नया कानून लागू किया है। इस कानून के तहत कस्टमर्स को पहले की तुलना में कहीं ज्यादा अधिकार मिल रहे हैं। इस कानून के दायरे में खास तौर पर ई-कॉमर्स कंपनियां आ रही हैं। बता दें कि देश में ई-कॉमर्स कंपनियों के बिजनेस का लगातार विस्तार होता चला जा रहा है। कोरोना महामारी के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों के बिजनेस का दायरा काफी बढ़ गया है।