नए फॉर्म हुए जारी
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने पिछले वित्त वर्ष में आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए असेसमेंट ईयर 2020-21 में भरे जाने वाले नए फॉर्म जारी किए हैं। इनमें सहज (आईटीआर-1) फॉर्म, आईटीआर-2, आईटीआर-3, सुगम (आईटीआर-4), आईटीआर-5, आईटीआर-6, आईटीआर-7 फॉर्म आईटीआर-वी शामिल है।