फोर्ब्स ने साल 2019 में भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट मुकेश अंबानी पिछले 12 सालों से नंबर एक पर बने हुए हैं। इनका घर एंटीलिया भी दुनिया के सबसे आलीशान और महंगे घरों की लिस्ट में शामिल है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अंबानी के नौकर की सैलरी कितनी है और उसका चयन कैसे होता है? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकेश अंबानी के नौकरों की सैलरी एक नए पदस्थ आईएएस ऑफिसर की सैलरी से ज्यादा होती है। आईएएस ऑफिसर की कुल सैलरी हर महीने 56100 रुपये से शुरू होकर सर्वोच्च पद जैसे कैबिनेट सचिव के लिए 250000 रुपये तक जाती है। कुछ महिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें इस तरह की जानकारी सामने आई थी। हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आइए जानते हैं कि अंबानी के घर के नौकर का चयन कैसे होता है और उनकी सैलरी कितनी है।