Post Office के नियमों में हुआ बदलाव, अब बैलेंस जीरो होने पर अपने आप अकाउंट हो जाएगा बंद

बिजनेस डेस्क। पोस्ट ऑफिस (Post Office) के सेविंग्स अकाउंट से संबंधित नियमों में बदलाव किया गया है। बता दें कि पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम बैंलेंस नहीं होने पर पेनल्टी लगाए जाने का प्रावधान है। वहीं, 9 अप्रैल को एक नोटिफिकेशन जारी करके मिनिमम बैंलेंस नहीं होने पर पेनल्टी कम कर दी गई थी। इसके अलावा भी कुछ नियमों में बदलाव किया गया है। पोस्ट ऑफिस में अकाउंट रखने वालों के लिए नियमों में हुए बदलाव के बारे में जानना जरूरी है।(फाइल फोटो)

Asianet News Hindi | Published : Apr 17, 2021 10:54 AM IST / Updated: Apr 17 2021, 04:25 PM IST
16
Post Office के नियमों में हुआ बदलाव, अब बैलेंस जीरो होने पर अपने आप अकाउंट हो जाएगा बंद

कितना रखना होगा मिनिमम बैलेंस
बता दें कि रोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में अगर आपने मिनिमम बैलेंस नहीं रखा है, तो 100 रुपए मेंटेनेंस चार्ज लगता था। इस पर जीएसटी भी देना पड़ता था। मिनिमम बैलेंस न्यूनतम 500 रुपए रखना जरूरी कर दिया गया था।
(फाइल फोटो)
 

26

कब होगा अकाउंट बंद
मिनिमम बैलेंस नहीं होने पर अकाउंट से 100 रुपए मेटेनेंल चार्ज पेनल्टी के तौर पर अपने आप कट जाता है। वहीं, जैसे ही अकाउंट बैलेंस जीरो हुआ, वह अपने आप बंद हो जाता है।
(फाइल फोटो)

36

4 फीसदी मिलता है ब्याज
पोस्ट ऑफिस के सेविंग्स अकाउंट पर सालाना 4 फीसदी ब्याज मिलता है। ब्याज का कैलकुलेशन महीने की 10वीं तारीख और महीने के अंत के बीच मिनिमम बैलेंस की राशि के मुताबिक किया जाता है।
(फाइल फोटो)
 

46

अकाउंट खोलने के नियम
पोस्ट ऑफिस में सिंगल या जॉइंट अकाउंट खोला जा सकता है। एक व्यक्ति सिर्फ एक ही अकाउंट खोल सकता है। पोस्ट ऑफिस में नाबालिग के नाम पर उसके अभिभावक द्वारा खाता खोला जा सकता है। पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने पर नॉमिनी का नाम देना जरूरी है।
(फाइल फोटो)

56

ऑनलाइन कर सकते हैं ट्रांजैक्शन
अब पोस्ट ऑफिस में भी ऑनलाइन सुविधा दे दी गई है। इससे कस्टमर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस के कस्टमर अब इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।
(फाइल फोटो)
 

66

खोल सकते हैं एफडी या आरडी अकाउंट
पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स अकाउंट के अलावा, फिक्स्ड डिपॉजिट या रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट भी आसानी से खोला जा सकता है। इसमें ज्यादा ब्याज मिलता है। पोस्ट ऑफिस में जमा पैसा हर हाल में सुरक्षित होता है। इसकी वजह यह है कि सरकार यहां जमा राशि पर सॉवरेन गांरटी देती है। यह सुविधा बैंकों में नहीं मिलती है।
(फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos