पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
PPF में सालाना अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किया जा सकता है। इसकी मेच्येारिटी 15 साल की है, जिसे आगे 5—5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं.
अधिकतम मंथली जमा: 12,500 रुपये
अधिकतम सालाना जमा: 1,50,000 रुपये
नई ब्याज दरें: 7.1 फीसदी सालाना कंपांउंडिंग
25 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: 1.03 करोड़ रुपये
कुल निवेश: 37,50,000
ब्याज का फायदा: 65,58,015 रुपये