POST OFFICE के जरिए भी बन सकते हैं करोड़पति! कमाल की हैं ये 4 स्कीम्स, नहीं है पैसा डूबने का खतरा

Published : May 01, 2020, 06:36 PM ISTUpdated : May 01, 2020, 07:34 PM IST

नई दिल्ली. महंगाई के इस दौर में हर इंसान करोड़पति न सही कम से कम बुरे वक्त के लिए बचत तो करना ही चाहता है। नोटबंदी के बाद से लोगों ने घरों में रूपया-पैसा जोड़ना बंद कर दिया ऐसे में बैंक योजनाएं मालूम होना बड़ा जरूरी है। लोग बचत के विकल्पों को देखते तो हैं लेकिन छोटी बचत योजनाओं को अक्सर अनदेखा करते हैं। कुछ लोगों का ये मानना होता है कि करोड़पति बनने के लिए छोटी बचत योजनाएं बहुत काम नहीं आएंगी। इसकी बजाए वे शेयर बाजार या कैपिटल मार्केट में दूसरे विकल्प तलाशते हैं लेकिन यह गलत सोच है। कोरोना आपदा के खतरनाक आर्थिक संकट में आप पाई-पाई जोड़कर भी करोड़पति बन सकते हैं। शेयर बाजार (Stock Market) या म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) हर माहौल में सेफ नहीं हैं लेकिन डाकघर यानी पोस्‍ट ऑफिस की छोटी बचत योजनांए जहां पूरी तरह सुरक्षित हैं, वहीं, अगर आप समझदारी से बचत करते हैं तो यह आपको करोड़पति बना सकती हैं।   आज हम आपको पोस्‍ट ऑफिस की दमदार स्कीम्स के बारे में बता रहे हैं। लॉकडाउन में घर पर खाली बैठे आप इन योजनाओं से भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। 

PREV
17
POST OFFICE के जरिए भी बन सकते हैं करोड़पति! कमाल की हैं ये 4 स्कीम्स, नहीं है पैसा डूबने का खतरा

पोस्‍ट ऑफिस में जमा किए जाने वाले फंड का इस्तेमाल सरकार अपने कामों के लिए करती है। इसलिए इस पर सरकार की सॉवरेन गारंटी होती है। इसका सीधा मतलब है कि स्माल सेविंग्स में जमा आपके एक एक पैसे पर सरकार की सुरक्षा गारंटी है। किसी भी हालात में आपका पैसा डूबने नहीं पाएगा।

 

वहीं इनमें कुछ ऐसी स्कीम हैं, जिनमें निवेया पर टैक्स दूट का लाभ भी मिलता है। तय ब्याज पर आपका पैसा लॉक होने के बाद उसी हिसाब से रिटर्न मिलता है। इन योजनाओं पर ब्याज दर समय समय पर सरकार तय करती है।  इसमें 5 साल से 15 साल की योजनाएं काम आ सकती हैं।

27

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

 

PPF में सालाना अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किया जा सकता है। इसकी मेच्येारिटी 15 साल की है, जिसे आगे 5—5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं.

अधिकतम मंथली जमा: 12,500 रुपये
अधिकतम सालाना जमा: 1,50,000 रुपये
नई ब्याज दरें: 7.1 फीसदी सालाना कंपांउंडिंग
25 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: 1.03 करोड़ रुपये
कुल निवेश: 37,50,000
ब्याज का फायदा: 65,58,015 रुपये
 

37

रिकरिंग डिपॉजिट (RD)

 

RD में मंथली जमा की अधिकतम लिमिट तय नहीं है। यहां अगर हम पीपीएफ के बराबर ही हर महीने 12500 का योगदान करते हैं तो। 

अधिकतम मंथली जमा: 12,500 रुपये
अधिकतम सालाना जमा: 1,50,000 रुपये
नई ब्याज दरें: 5.8 फीसदी सालाना कंपांउंडिंग
27 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: 99 लाख रुपये
कुल निवेश: 40,50,000
ब्याज का फायदा: 57,46,430 रुपये

47

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)

 

NSC में जमा की अधिकतम लिमिट तय नहीं है, अगर यहां हम शुरुआती 15 लाख रुपये निवेश करते हैं। 

एनएससी में जमा: 15 लाख रुपये
ब्याज: 6.8 फीसदी
5 साल बाद रकम: 20.85 लाख रुपये
वहीं, 30 साल बाद यह रकम 1.07 करोड़ रुपये होगी। 

 

57

इसमें आपका निवेश 15 लाख होगा, लेकिन ब्याज के रूप में करीब 90 लाख का फायदा होगा। 
एनएससी की मेच्योरिटी 5 साल है। अगर इसे इसे 5-5 साल के लिए 5 बार और आगे बढ़ाएं तो 15 लाख का निवेश आपको 30 साल में करोड़पति बना देगा। 

67

टाइम डिपॉजिट (TD)

 

टाइम डिपॉजिट यानी एफडी में जमा की अधिकतम लिमिट तय नहीं है, अगर यहां हम शुरूआती 15 लाख रुपये निवेश करते हैं।

जमा: 15 लाख रुपये
ब्याज: 6.8 फीसदी
5 साल बाद रकम: 20.74 लाख रुपये
वहीं, 30 साल बाद यह रकम 1.04 करोड़ रुपये होगी।
इसमें आपका निवेश 15 लाख होगा, लेकिन ब्याज के रूप में करीब 88 लाख का फायदा होगा।

 

 

77

एफडी की मेच्योरिटी 5 साल है, अगर इसे इसे 5-5 साल के लिए 5 बार और आगे बढ़ाएं तो 15 लाख का निवेश आपको 30 साल में करोड़पति बना देगा। 

Recommended Stories