नई दिल्ली. महंगाई के इस दौर में हर इंसान करोड़पति न सही कम से कम बुरे वक्त के लिए बचत तो करना ही चाहता है। नोटबंदी के बाद से लोगों ने घरों में रूपया-पैसा जोड़ना बंद कर दिया ऐसे में बैंक योजनाएं मालूम होना बड़ा जरूरी है। लोग बचत के विकल्पों को देखते तो हैं लेकिन छोटी बचत योजनाओं को अक्सर अनदेखा करते हैं। कुछ लोगों का ये मानना होता है कि करोड़पति बनने के लिए छोटी बचत योजनाएं बहुत काम नहीं आएंगी। इसकी बजाए वे शेयर बाजार या कैपिटल मार्केट में दूसरे विकल्प तलाशते हैं लेकिन यह गलत सोच है। कोरोना आपदा के खतरनाक आर्थिक संकट में आप पाई-पाई जोड़कर भी करोड़पति बन सकते हैं। शेयर बाजार (Stock Market) या म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) हर माहौल में सेफ नहीं हैं लेकिन डाकघर यानी पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनांए जहां पूरी तरह सुरक्षित हैं, वहीं, अगर आप समझदारी से बचत करते हैं तो यह आपको करोड़पति बना सकती हैं।
आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की दमदार स्कीम्स के बारे में बता रहे हैं। लॉकडाउन में घर पर खाली बैठे आप इन योजनाओं से भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।