रक्षाबंधन के मौके पर 7 तस्वीरों में देखें अंबानी-बिड़ला जैसे बिजनेसमैन के बच्चों की बॉन्डिंग

Published : Aug 11, 2022, 02:16 PM ISTUpdated : Aug 11, 2022, 02:17 PM IST

पूरे देश में 11 और 12 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। भाई और बहन के प्यार का यह त्योहार अनूठा है। इस त्योहार को सिर्फ आम लोग ही नहीं, देश के बड़े उद्योगपति भी मनाते हैं। उनके परिवारों में भी भाई और बहनों के बीच काफी अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिलती है। रक्षाबंधन के मौके पर हम आपको देश के प्रमुख बिजनेसमैन के घराने के भाई-बहनों की कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं और बता रहे हैं कि सबकी बॉन्डिंग कैसी है। 

PREV
17
रक्षाबंधन के मौके पर 7 तस्वीरों में देखें अंबानी-बिड़ला जैसे बिजनेसमैन के बच्चों की बॉन्डिंग

अनन्या बिड़ला, आर्यमान बिड़ला
अनन्या बिड़ला ने अपने इंस्टा्राम पर रक्षा बंधन के मौके पर यह तस्वीर शेयर किया है। उन्होंने लिखा है Happy Raksha Bandhan... My Army.

27

बिड़ला फैमिली
अनन्या बिड़ला आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी हैं। एक बिजनेस वुमन होने के साथ ही वे गायिका और गीतकार भी हैं। आर्यमान बिड़ला उनके भाई हैं। दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है। रक्षाबंधन का त्योहार इनके यहां काफी धूमधाम से मनाया जाता है। 

37

आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी
अरबपति बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी, अनंत अंबानी और बेटी ईशा अंबानी के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं। ये कारोबार के साथ-साथ हर फैमिली प्रोग्राम में साथ देखे जा सकते हैं। मुकेश अंबानी की फैमिली में भी राखी का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है।

47

रुचिर मोदी और आलिया मोदी
हाल ही में सुर्खियों में रहे बिजनेसमैन ललित मोदी के बच्चे रुचिर मोदी और आलिया मोदी के बीच की बॉन्डिंग काफी अच्छी है. इन्हें एक-दूसरे की कंपनी काफी अच्छी लगती है। 

57

पार्थ जिंदल, तन्वी जिंदल और तारिणी जिंदल
JSW स्टील के चेयरमैन सज्जन सिंह जिंदल के तीन बच्चे पार्थ जिंदल, तन्वी जिंदल और तारिणी जिंदल हैं। पार्थ जिंदल अपने पिता के कारोबार से जुड़े हुए हैं। तन्वी जिंदल की शादी कृष्णा शेटे के साथ इटली के फ्लोरेंस में हुई थी। तारिणी की शादी अबू धाबी के कारोबारी विक्रम हांडा से हुई है। तीनों भाई-बहनों में बहुत ही अच्छे रिश्ते हैं। इनके यहां भी राखी धूमधाम से मनाई जाती है। 

67

रोहन और अक्षता नारायणमूर्ति
इन्फोसिस के फाउंडर एन आर नारायणमूर्ति और सुधा मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति और उनकी बहन अक्षता के बीच भी काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है। इनके यहां भी राखी का त्योहार काफी धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है।

77

अंबानी फैमिली
रिलांयस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी अपने छोटे भाई अनिल अंबानी व पूरी फैमिली के साथ रक्षा बंधन काफी धूमधाम से मनाते हैं। जब इनके पिता और रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक धीरूभाई अंबानी जीवित थे, तब इस मौके पर सभी साथ जुटते थे। धीरूभाई अंबानी की बेटियां इस मौके पर खास तौर पर अपने भाइयों मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी को राखी बांधने के लिए आया करती हैं। यह तस्वीर भी उसी वक्त की है। 

यह भी पढ़ें- Mukesh Ambani Salary: मुकेश अंबानी ने दो सालों से नहीं ली है सैलरी, 11 साल पहले भी लिया था ऐसा ही एक फैसला

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Photos on

Recommended Stories