बिजनेस डेस्क। आजकल ज्यादातर लोग पैसों के ट्रांजैक्शन के लिए डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। डेबिट कार्ड से पैसे निकालना कितना आसान हो गया है, यह बताने की जरूरत नहीं है। पहले जहां बैंक से पैसे निकालने के लिए घंटों लाइन में लगे रहना पड़ता था, अब डेबिट कार्ड के जरिए मिनटों में एटीएम से पैसे निकाले जा सकते हैं। यही नहीं, डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीददारी भी की जा सकती है। इस सुविधा से कैशलेस ट्रांजैक्शन संभव हो सका है। इन कार्डों के इस्तेमाल के कुछ नियम हैं। रिजर्व बैंक ने अब इनके इस्तेमाल से जुड़े नियमों में कुछ बदलाव किए हैं, जिन्हें जानना जरूरी है।
(फाइल फोटो)