इस इन्श्योरेंस प्लान में लगता है कम प्रीमियम, 1 करोड़ रुपए के कवर के साथ मिलते हैं और भी फायदे

Published : Sep 20, 2020, 08:49 AM ISTUpdated : Sep 20, 2020, 08:51 AM IST

बिजनेस डेस्क। इन्श्योरेंस पॉलिसी में काफी लोग निवेश करते हैं। इसमें कई तरह के फायदे मिलते हैं। इन्श्योरेंस के क्षेत्र में भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) सबसे लोकप्रिय है। इसकी वजह यह है कि यह सरकारी कंपनी है। वैसे, देश में अब प्राइवेट कंपनियां भी कई तरह की इन्श्योरेंस पॉलिसी लेकर आई हैं। इनमें एक टर्म इन्श्योरेंस पॉलिसी भी है। जानें इसके बारे में। (फाइल फोटो)

PREV
17
इस इन्श्योरेंस प्लान में लगता है कम प्रीमियम,  1 करोड़ रुपए के कवर के साथ मिलते हैं और भी फायदे

लोकप्रिय हो रही यह पॉलिसी
टर्म इन्श्योरेंस प्लान अब काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। कुछ साल पहले तक फाइनेंशियल एडवाइजर इसमें निवेश करने का सुझाव नहीं देते थे, लेकिन अब पहले वाली बात नहीं रह गई है। अब कई बीमा कंपनियों ने बेहतर कीमत और फायदे वाले टर्म इन्श्योरेंस प्लान लॉन्च किए हैं। 
(फाइल फोटो)
 

27

बेहतर ऑप्शन का कर सकते हैं चुनाव
ज्यादातर कंपनियां नए कस्टमर्स के लिए ऑन-बोर्डिंग टूल के तौर पर टर्म इन्श्योरेंस प्लान का इस्तेमाल करती हैं। कंपनियां टर्म इन्श्योरेंस की तुलना करने वाली साइट्स कस्टमर्स की सहूलियत के लिए जोड़ती हैं। इससे बेहतर विकल्प का  आसानी से चुनाव किया जा सकता है।   
(फाइल फोटो)
 

37

मिलती है बेहतर सुरक्षा
टर्म इन्श्योरेंस प्लान खरीदने से बेहतर वित्तीय सुरक्षा मिलती है। इसमें कुछ ऐसी बात है जो दूसरी निवेश योजनाओं में नहीं मिलती। बैंकों में जमा आपका पैसा दूसरी जरूरतों में खर्च होता रहता है। इसके अलावा, कई तरह के लोन का बोझ भी लोगों पर होता है। ऐसे में किसी संभावित आपदा से निपटने के लिए बचत नहीं हो पाती है।  
(फाइल फोटो)

47

1 करोड़ का कवरेज
टर्म इन्श्योरेंस प्लान में 30 साल की अवधि के लिए 1 करोड़ रुपए का कवर लिया जा सकता है। इसके लिए सालाना 7,788 रुपए जमा करने होंगे। 
(फाइल फोटो)

57

कम उम्र में  खरीदने पर सस्ता
यह इन्श्योरेंस प्लान कम उम्र में खरीदने पर काफी सस्ता मिलता है। अगर कोई 30 साल की उम्र में यह प्लान लेता है को उसे सालाना प्रीमियम 7,788 रुपए देना होगा। वहीं, 35 साल की उम्र में  सालाना प्रीमियम 9,912 रुपए, 40 साल की उम्र में सालाना प्रीमियम 13,216 रुपए और 45 साल की उम्र में सालाना प्रीमियम 17,700 रुपए लगेगा। 
(फाइल फोटो)

67

कम प्रीमियम के अलावा कंपनियां सख्त
प्रीमियम कम होने के साथ इन्श्योरेंस कंपनियां अपने उन ग्राहकों को प्लान ऑफर करने में बहुत सावधान हो गई हैं, जिनके साथ जोखिम ज्यादा होता है। उम्र बढ़ने के साथ कई तरह की बीमारियां होने की संभावना भी बढ़ जाती है। एक बार कोई बीमारी होने पर बीमा कंपनियां ऑनबोर्ड लेने से बचना चाहती हैं या वे प्रीमियम बढ़ा सकती हैं।
 

77

डेथ कवर के साथ दूसरी सुविधाएं
इन पॉलिसीज में डेथ कवर काफी मायने रखता है। गंभीर बीमारी और दुर्घटना होने पर विकलागंता की स्थिति में इनसे काफी मदद मिलती है। 
(फाइल फोटो)

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories