अब्दुल कलाम के दस मशहूर कोट्स, जिनसे हर इंसान को ले सकता है सीख

करियर डेस्क : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) सबसे प्रसिद्ध एयरोस्पेस वैज्ञानिकों में से एक और भारत के पूर्व राष्ट्रपति थे। उन्हें 'भारत के मिसाइल मैन' (Missile Man) के रूप में जाना जाता था और उन्हें अब तक के सबसे महान शिक्षकों में से एक के रूप में भी याद किया जाता है। उन्होंने भारत के रक्षा और अंतरिक्ष अनुसंधान विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 27 जुलाई 2015 को देश ने महान वैज्ञानिक, शिक्षक और नेता को खो दिया। आज भारत डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की 7वीं पुण्यतिथि मना रहा है। ऐसे में उनकी डेथ एनिवर्सरी पर हम आपको बताते हैं, उनके द्वारा कहे गए 10 (Abdul Kalam quotes) जिनसे हम सबको सीख लेनी चाहिए...
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 27, 2022 10:11 AM
110
अब्दुल कलाम के दस मशहूर कोट्स, जिनसे हर इंसान को ले सकता है सीख

शिक्षण एक बहुत ही महान पेशा है जो किसी व्यक्ति के चरित्र, क्षमता, और भविष्य को आकार देता हैं। अगर लोग मुझे एक अच्छे शिक्षक के रूप में याद रखते हैं, तो मेरे लिए ये सबसे बड़ा सम्मान होगा- एपीजे अब्दुल कलाम

210

सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखे, सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे- डॉ कलाम

ये भी पढ़ें- वो एक फोन कॉल, जिसने अब्दुल कलाम को मिसाइलमैन से बना दिया राष्ट्रपति, आखिर कौन था फोन पर

310

अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो- एपीजे अब्दुल कलाम

ये हैं दुनिया की 10 सबसे ताकतवर नौसेनाएं, 7वें स्थान पर है भारत, पड़ोसी पाकिस्तान का नाम नहीं

410

अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा- एपीजे अब्दुल कलाम

510

इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये जरूरी हैं- एपीजे अब्दुल कलाम

610

विज्ञान मानवता के लिए एक खूबसूरत तोहफा है, हमें इसे बिगाड़ना नहीं चाहिए- एपीजे अब्दुल कलाम

ये भी देखें : अब्दुल कलाम एयरफोर्स की परीक्षा में फेल हो गए थे, लेकिन यहीं से उनकी जिंदगी की नई जंग शुरू हो गई

710

शिखर तक पहुंचने के लिए ताकत की जरूरत होती है, चाहे वो माउंट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का- एपीजे अब्दुल कलाम

810

तब तक लड़ना मत छोड़ो जब तक अपनी तय की हुई जगह पर ना पहुंच जाओ- यही, अद्वितीय हो तुम। जिन्दगी में एक लक्ष्य रखो, लगातार ज्ञानप्राप्त करो, कड़ी मेहनत करो, और महान जीवन को प्राप्त करने के लिए दृढ रहो- एपीजे अब्दुल कलाम
 

910

एक अच्छी पुस्तक हजार दोस्तों के बराबर होती है, जबकि एक अच्छा दोस्त एक लाइब्रेरी के बराबर होता है- एपीजे अब्दुल कलाम

1010

हमें हार नहीं माननी चाहिए और हमें समस्याओं को खुद को हराने नहीं देना चाहिए- एपीजे अब्दुल कलाम

ये भी देखें : भारत रत्न लेते समय क्यों नर्वस थे डॉ कलाम, जानें किसलिए ठुकरा दिया था अटल बिहारी वापजेयी का यह ऑफर

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos