हन्ना एलिस साइमन केरल (Kerala) के कोच्चि की रहने वाली हैं। वह डिसेबिलिटी कैटेगरी में इस साल सीबीएसई बोर्ड की टॉपर हैं। इससे पहले वह एक यूट्यूबर, सिंगर, राइटर और मोटिवेशन स्पीकर भी हैं। अभी हाल ही की बात है, जब उनकी एक बुक 'Welcome Home' लॉन्च हुई है।