हायरिंग में महानगरों ने लगाई ऊंची छलांग
आईटी हब के रुपमें पहचाने जाने वाले बेंगलुरू (+133%), हैदराबाद (+110%), पुणे (+95%) और चेन्नई (+85%) ने सितंबर'21 में सबसे अधिक वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि दर्ज की। दिल्ली/एनसीआर (+72%) में भी हायरिंग गतिविधि पॉजिटिव रही, जबकि मुंबई और कोलकाता दोनों में 60% की ग्रोथ देखी गई है। टियर- II शहरों में, अहमदाबाद (+82%) और कोयंबटूर (+46%) ने सबसे अधिक वार्षिक वृद्धि दर्ज की, उसके बाद वडोदरा (+33%) और कोच्चि (+19%) का स्थान रहा।( फाइल फोटो)