करियर डेस्क. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2020) के नतीजे 24 सितंबर, 2021 को जारी किए गए। फाइनल रिजल्ट (UPSC Final Result) में कुल 761 कैंडिडेट्स को चुना गया। Asianetnews Hindi साल 2020 में सिलेक्ट हुए 100 कैंडिडेट्स की सक्सेज जर्नी पर एक सीरीज चला रहा है। इसी कड़ी में दूसरी रैंक हासिल करने वाली जागृति अवस्थी से बातचीत की। वो भारत हैवी इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड (BHEL) में जॉब कर रहीं थी। जून 2019 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में पहला प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली तो उन्होंने जॉब छोड़ दी। दूसरे प्रयास में उन्हें संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा में देश में दूसरा स्थान मिला। आइए जानते हैं उनकी सक्सेज जर्नी।