करियर डेस्क. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2020) के नतीजे 24 सितंबर, 2021 को जारी किए गए। फाइनल रिजल्ट में कुल 761 कैंडिडेट्स को चुना गया। Asianetnews Hindi ने 2020 में सिलेक्ट हुए 100 कैंडिडेट्स की सक्सेज जर्नी पर एक सीरीज चला रहा है। इसी कड़ी में 372वीं रैंक हासिल करने वाले भानु प्रताप सिंह से बातचीत की। भारतीय प्रशासनिक सेवा का हिस्सा बनने का सपना संजो रहे युवाओं को हिंदी विषय से यूपीएससी परीक्षा (UPSC EXam) क्रैक करना टेढी खीर लगता है, यह आम धारणा है। लेकिन देश के पिछड़े इलाकों से आने वाले ज्यादातर कैंडिडेट्स हिंदी मीडियम के ही होते हैं। आगरा के फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के कराही गांव के रहने वाले भानु प्रताप सिंह (Bhanu Pratap Singh) ने हिंदी मीडियम से पढ़ाई कर सफलता हासिल की है। आइए जानते हैं उनकी सक्सेज जर्नी।