लक्ष्य प्राप्त कर समाज को अपनी सेवाएं दें
हम जिस भी पृष्ठभूमि से आ रहे है। हमें अपने और समाज की बेहतरी के लिए एक सपना देखना चाहिए। जरूरी नहीं है कि आप सिविल सर्वेंट ही बनें। किसी भी क्षेत्र में जाने की सोच सकते हैं। उस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने की सोच सकते हैं। अपने लक्ष्य को प्राप्त कर समाज को अपनी सेवायें प्रदान करें।
पाठयक्रम का हो सही ज्ञान
यूपीएससी की तैयारी के लिए हमें सेलेबस यानि पाठयक्रम का सही ज्ञान होना चाहिए। पहले सालों के प्रश्न पत्रों के सवालों और जवाब का अध्ययन करना चाहिए। उस पर एक राय होनी चाहिए कि किस तरह से तैयारी करनी है।
पहले प्रयास में प्रिलिम्स भी नहीं निकला, दूसरी बार में क्रैक कर लिया देश का सबसे बड़ा एग्जाम, अब बनेंगी अफसर