नई दिल्ली. IAS Success Story: देश की सेवा के जज्बे के लिए लोग बहुत कुछ कुर्बान कर देते हैं। ऐसे में एक लड़के ने अपनी अच्छी-खासी लाखों पैकेज की नौकरी ही छोड़ दी। मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले वर्णित नेगी (IAS Varnit Negi) ने सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering) करने के बाद पावर ग्रिड में बेहद अच्छे पैकेज पर नौकरी की शुरुआत की, लेकिन उनका सपना था आईएएस अफसर (IAS Officer) बनना। इसके लिए उन्होंने पावर ग्रिड की नौकरी छोड़ दी और यूपीएएससी की सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services Exam) की तैयारियों में जुट गए। इसमें उन्हें आसानी से सफलता नहीं मिली। पर वर्णित ने हार नहीं मानी और लगातार प्रयास करते रहे। किसे पता था कि वो टॉप ही कर जाएंगे। वर्णित के अफसर बनने का सफर बेहद शानदार रहा है। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाके में छोटे से कस्बे से शहर से आने वाले वर्णित ने कड़ी मेहनत से अपना सपना पूरा किया।
IAS सक्सेज स्टोरी में हम आपको वर्णित (IAS Varnit Negi UPSC Topper) के संघर्ष और सफलता की कहानी सुना रहे हैं-