मुंबई. IAS Success Story Of Trupti Ankush: यूपीएससी परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित और मुश्किल परीक्षा मानी जाती है। इस परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट योद्धा से कम नहीं होते। ऐसे में जब कोई लड़की अफसर बनने की ठान लेती है तो उसके रास्ते में हजार मुश्किलें आती हैं। शादी के बाद भले ही महिलाओं की जिंदगी घर-परिवार में सिमट जाती हो लेकिन कुछ झांसी की रानी अपने सपने को ससुराल में भी जिंदा रखती हैं। ऐसी ही एक शीरोज हैं महाराष्ट्र की तृप्ति अंकुश धोड़मिसे जिन्होंने कई बार असफल होकर भी अफसर बनने के सपने को नहीं छोड़ा। तृप्ति यूपीएससी कैंडिंडेट्स के लिए बड़ा उदाहरण हैं जो किसी न किसी बहाने के पीछे छिपकर अपनी असफलता को जायज ठहराते हैं।
आठ साल का वैवाहिक जीवन साथ में नौकरी और महानगर की भागदौड़ के बीच तृप्ति ने पढ़ाई करके यूपीएससी पास की और सफल रहीं। लगातार फेल होने के बाद जब उन्होंने हिम्मत हार ली तब पति की सलाह से वो आखिरी कोशिश करने में जुटीं। इसी कोशिश में उन्हें सफलता मिल गई।
IAS सक्सेज स्टोरी में हम तृप्ति के संघर्ष और सफलता की कहानी सुना रहे हैं-