चुरू. भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। कोरोनो से जंग में हमारे स्वास्थ्य कर्मचारी, सफाई कर्मचारी और पुलिस विभाग दिन-रात तैनात हैं। देश के कोने-कोने से इनकी नेकी और साहस की कहानियां सुनने और जानने को मिल रही हैं। आईएएस, आईपीएस अधिकारी इस आपदा में अपनी सूझबूढ के साथ देशसेवा का भी परिचय दे रहे हैं। ऐसे ही एक हमारे देश के पुलिस विभाग में सुपरहीरो और सुपरवीमेन कही जाने वाली योद्धा हैं जिनका जन्म ही लोगों की मदद और जान बचाने के लिए हुआ है। ये अपने कामों और जज्बे से हमेशा चौंका देती हैं। कभी भीख मांगने वाले बच्चों को बचाती हैं तो कभी कोरोना वॉरियर्स को आधी रात में चाय पिलाती हैं। कोरोना से जंग में जुटी इस महिला पुलिस अफसर के प्रेरणादायक कामों के साथ आज हम आपको उनके अफसर बनने के संघर्ष के बारे में भी बताएंगे। आईएएस सक्सेज स्टोरी ( IAS Success Story) में आइए जानते हैं राजस्थान के चुरू जिले की पुलिस अधीक्षक (एसपी) तेजस्विनी गौतम के बारे में।