बाड़मेर. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा ( UPSC Civil Services Exam ) के इंटरव्यू में आपके डीएएफ ( UPSC DAF ) और करंट अफेयर से जुड़े तमाम पहलुओं को लेकर आपकी तैयारी ही आपकी सफलता तय करती है। इंटरव्यू में उम्मीदवार की नॉलेज का नहीं बल्कि उसकी अवेयरनेस का टेस्ट होता है। अगर इंटरव्यू बोर्ड में से कोई सदस्य आपके जवाब पर काउंटर कर दें तो आप क्या कहेंगे? डीएएफ और कंरट अफेयर्स के हर पहलू के बारे में सोचना चाहिए। अगर आपने परीक्षा पास कर ली लेकिन आप इंटरव्यू में फेल हो गए तो सारी मेहनत बेकार है। इसलिए आईएएस बनने के लिए इंटरव्यू भी उतना ही जरूरी होता है। ऐसे ही एक गांव से आने वाले एक गरीब लड़के से जब रंगभेद को लेकर सवाल पूछा गया तो उसके होश उड़ गए। इसने सोचा भी नहीं था रोजमर्रा जिंदगी में जो हम अपने आपस-पास देखते हैं वो मेरे इंटरव्यू का सवाल भी हो सकता है? हालांकि वो इसका सही जवाब देकर अधिकारियों का दिल जीत ले गया।
आईएएस सक्सेज स्टोरी (IAS Success Story) में हम आपको आज हिन्दी मीडियम से 33वीं रैंक हासिल करने वाले आईएएस गंगा सिंह की सफलता की कहानी सुना रहे हैं।