एसपी तेजस्विनी गौतम कोरोना से भारत की जंग के खिलाफ पूरे जी जान से जुटी हैं। पूरा दिन काम करने के बाद, यह आईपीएस अफसर रात को ड्यूटी कर रहे अपने पुलिसकर्मियों तक चाय पहुंचाती हैं। अपने पति के साथ मिलकर वह घर से ही चाय बनाकर ले जाती हैं और अलग-अलग जगहों पर तैनात पुलिसकर्मियों से जाकर मिलती हैं। उन्हें चाय देती हैं और साथ ही, उनका हौसला बनाए रखती हैं। इसके अलावा, वह घर से बेसहारा जानवरों के लिए खाना भी लेकर जाती हैं और रात को जहां भी उन्हें कोई बेजुबान दिखता है, उसे खाना खिलाती हैं।