भरतपुर. हर साल यूपीएससी की तैयारी करने वाले लाखों बच्चों का भविष्य अंधेरे में चला गया है। लॉकडाउन के कारण बहुत सी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। यूपीएससी का एग्जाम देकर अफसर बनने का ख्वाब देखने वाले बच्चे परेशान हैं। पर हार नहीं माने और हिम्मत न छोड़े कोरोना वायरसर के दौरान लॉकडाउन का ये बुरा वक्त गुजर जाएगा। अपने लिए एक्सट्रा तैयारी का समय सोचकर पढ़ाई जारी रखें। खुद को इंस्पायर और मजबूत रखने के लिए अच्छी सक्सेजफुल कहानियां पढ़े। इसलिए आज हम आपको लिए ऐसे ही एक योद्धा की कहानी लेकर आए हैं जो कोरोना संकट के दौरान राहत कार्यों में देश को बचाने में जुटे हैं। इस किसान के बेटे की सफलता की कहानी आपको हर मुश्किल पार कर लक्ष्य को हासिल करने का जज्बा देगी।
IAS सक्सेज स्टोरी (IAS Success Story) में हम आपको गौरव सिंह सोगरवाल के बारे में बता रहे हैं। गौरव ने कैसे पिता की मौत के बाद अकेले परिवार की जिम्मेदारी उठाते हुए अफसर बनकर दिखाया?