नई दिल्ली. लॉकडाउन के बीच भी बिहार बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट घोषित किया है। ऐसे ही लाखों स्टूडेंट्स और कैंडिडेट्स पढ़ाई जारी रख रहे हैं। एग्जाम कभी भी हो सकते हैं। देश में हर साल लाखों बच्चे यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करते हैं। ऐसे में उनकी परीक्षाएं और इंटरव्यू रद्द हो गए थे। पर हम आपको करियर टिप्स में यही कहना चाहेंगे कि अपनी तैयारी पर लॉकडाउन न लगाएं। लिखित परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू की तैयारी करते रहें। यूपीएससी की परीक्षा के साथ इंटरव्यू भी काफी टफ होता है। इसमें उम्मीदवारों का आईक्यू चेक करने के लिए कई बार ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं तो कई बार धैर्य परखने के लिए बड़े उलझाने वाले सवाल पूछे जाते हैं, जिनको सुनकर कई बार अच्छे-अच्छे मेधावियों की भी बोलती बंद हो जाती है।
ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल (IAS Interview Questions In Hindi) बता रहे हैं। इन्हें पढ़कर आप अपनी तैयारी दुरुस्त कर सकते हैं-