IAS इंटरव्यू में पूछा- वो कौन सी चीज है जो मात्र बोलने से टूट जाती है, सवाल सुन छात्र ने पकड़ लिया माथा

नई दिल्ली. अगर आप भी आईएएस ऑफिसर बनना चाहते हैं तो जानते ही होंगे कि इसके लिए कितने टफ एग्जाम का सामना करना होता है। आईएएस बनने के लिए यूपीएससी का एग्जाम देना पड़ता है यूपीएससी हमारे देश की सबसे टफ एग्जाम में से एक है। इस एग्जाम को पास करना जितना कठिन है उतना ही कठिन इसके इंटरव्यू में पास होना भी है आपको बता दें कि यूपीएससी के इंटरव्यू में अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल इतने अजीब होते हैं कि कैंडिडेट का दिमाग चकरा जाता है। इंटरव्यू में पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं। ये सवाल घुमा-फिराकर पूछे गए सिंपल सवाल होते हैं लेकिन जवाब तक पहुंचने में लोग सोचते रह जाते हैं। कई बार इंटरव्यूवर कैंडिडेट्स का आईक्यू को चेक करने के लिए इस तरह के ट्रिकी सवाल पूछते हैं। यहां पर हम आपको ऐसे ही कुछ सवालों के बारे में बताने जा रहे है जो पिछले कुछ वर्षों में आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गये हैं।


आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए इन सवालों के जवाब और भी मजेदार हैं...

Asianet News Hindi | Published : May 15, 2020 1:35 PM / Updated: May 15 2020, 07:21 PM IST
117
IAS इंटरव्यू में पूछा- वो कौन सी चीज है जो मात्र बोलने से टूट जाती है, सवाल सुन छात्र ने पकड़ लिया माथा

यूपीएससी के इंटरव्यू में कई बार कुछ ऐसे Tricky सवाल पूछे जाते हैं कि ये सुनने में बहुत मुश्किल लगते हैं लेकिन जरा सा दिमाग लगाने पर वो आसानी से हल हो जाते हैं। अगर आप बुद्धिमान हैं तो ऐसे सवाल आपके लिए खेल से कम नही है। इनमें से कुछ सवाल एक्सपर्ट्स ने अलग-अलग इंटरव्यूज में शेयर किए हैं। हम ऐसे हीं कुछ सवाल एक बार फिर आपके लिए लेकर आए हैं। देखते हैं आप इन सवालों के जवाब कितनी आसानी से दे पाते हैं।

217

जवाब:  इसका जवाब कैंडिडेट नहीं दे पाया तो  इंटरव्यू बोर्ड ने खुद बताया कि जैसे फॉरेस्ट फायर होता है, उसमें जंगल की आग को रोकने के लिए जंगल का एक हिस्सा जला देते हैं। ये लोहे को लोहा काटता है के जैसा समाधान है।

317

जवाब: शरीर के जिस अंग में खून सबसे ज्यादा तेजी से दौड़ता है वहीं सबसे गर्म रहता है।

417

जवाब: ऑक्टोपस

517

जवाब: नहीं ये सही नहीं है सबूत मिटाने के लिए रेप के आरोपी भी विक्टिम की हत्या कर देते हैं, हमें ऐसे हमें भी रेप के अपराधी को फांसी नहीं देनी चाहिए क्योंकि वो इसी समाज से आते हैं।

617

जवाब: क्योंकि महिला ने तीन बच्चे एक साथ पैदा किए दो लड़के एक लड़की वो त्रिपलेट्स हुए ट्विंस नहीं।

717

जवाब: इसका जवाब इंटरव्यू दे रही कैंडिडेट ने दिया कि पहले मुर्गी आई। 

817

जवाब:  जॉन एड्रियन शेफर्ड बैरोन ने एटीएम पिन के लिए छह अंकों की संख्या को पसंद किया था लेकिन जब उन्होंने अपनी पत्नी कैरोलिन पर इसका प्रयोग करने की कोशिश की, तो उनकी पत्नी सिर्फ 4 अंको का कोड याद रख पाती थीं। तब उन्होंने 4 अंको का ATM Pin रखने का फैसला किया, इसके पीछे कारण  यह था कि औसतम  मानव का दिमाग  6 अंकों की तुलना में 4 अंको की संख्या को आसानी से  याद रख सकता है।

917

जवाब: शराब का नशा ऐसा होता है जो बिना सीढ़ी के चढ़ता और उतर जाता है।

1017

जवाब: गुलाब जामुन

1117

जवबा: कमरे में बैठा व्यक्ति दृष्टिहीन है और वो ब्रेल लिपी से पढ़ रहा है, यह लिपि अंधेरे में भी पढ़ी जा सकती है क्योंकि इसके लिए उंगलियों का इस्तेमाल किया जाता है। 

1217

जवाब: इस सवाल का जवाब देने में अच्छे मात खा जाते हैं। इसका सही जवाब है, खामोशी। 

1317

जवाब: मधुमक्खी 

1417

जवाब: भालू का रंग सफेद होगा क्योंकि वो उत्तरी ध्रुव में पाया जाता है।

1517

जवाब: होंठ

1617

जवाब: वॉटर बॉल्स

1717

जवाब: यह अवहट्ट में है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos