जवाब: जॉन एड्रियन शेफर्ड बैरोन ने एटीएम पिन के लिए छह अंकों की संख्या को पसंद किया था लेकिन जब उन्होंने अपनी पत्नी कैरोलिन पर इसका प्रयोग करने की कोशिश की, तो उनकी पत्नी सिर्फ 4 अंको का कोड याद रख पाती थीं। तब उन्होंने 4 अंको का ATM Pin रखने का फैसला किया, इसके पीछे कारण यह था कि औसतम मानव का दिमाग 6 अंकों की तुलना में 4 अंको की संख्या को आसानी से याद रख सकता है।