नई दिल्ली. यूं तो लोग कई भी काम करके दो पैसा कमा ही सकते हैं लेकिन समाज में सम्मान और प्रतिष्ठा भी मायने रखती है। ऐसे ही एक किसान की बेटी बड़े लाड़-प्यार में पली बढ़ी थी। धान की खेती करने वाले केरल में एक किसान पिता ने बेटी एनीस कनमनी जॉय को डॉक्टर बनाने के लिए पढ़ाया। पर हालात ऐसे रहे कि वो MBBS में दाखिला नहीं मिला तो नर्स ही बन गई। पर बेटी कुछ बड़ा करना चाहती थी। उसे समाज में नर्स के तौर पर वो सम्मान नहीं मिल रहा था जिसकी उसे इच्छा थी। मुश्किल हालातों में एनीस को सही मार्गदर्शन मिला। दो अलग रेल यात्राओं में उन्हें UPSC (IAS) एग्जाम की तैयारी करने की सलाह मिली।
पर समस्या ये थी कि उनके गरीब किसान पिता कोचिंग की लाखों रु. की फीस नहीं भर सकते थे। ऐसे में अखबार पढ़-पढ़ के एनीस ने तैयारी करने की ठानी और एक नर्स ने अपने अफसर बनने तक के सफर को तय किया।
आईएएस सक्सेज स्टोरी में आज हम आपको एनीस कनमनी जॉय (Annies Kanmani Joy IAS Success Story) के संघर्ष की कहानी सुना रहे हैं।