बिहार. गरीब परिवार से बहुत से बच्चे अफसर बनने के लिए दिन-रात एक करके पढ़ाई करते हैं। पर बहुत बार शारीरिक रूर से अक्षम लोग भी अपनी आंखों में अफसर बनने का सपना संजो लेते हैं। उस सपने को पूरा करने वो किसी भी हद तक जाते हैं। कोई बीमारी और दिव्यांग होना उनके हौसलों को नहीं डिगा पाता। ऐसे ही एक अजीब बीमारी से पीड़ित लड़के ने खुद को अफसर की कुर्सी पर बैठने का सपना देखा। सपना पूरा करने उसने संघर्ष किया और सफल भी हुआ। हालांकि बचपन में ही उस बच्चे की मां से कहा था कि, वो कभी अपने पैरों पर चल नहीं पाएगा। पर कड़ी मेहनत और संघर्ष से उस बच्चे ने अपनी किस्मत बदल दी और आज वो ऊंचे पद पर बैठा एक काबिल अफसर है। आज हम इस अनूठे शख़्स की अविश्वसनीय कहानी के बारे में जानेंगे। सेरेब्रल पाल्सी नामक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बिहार के आशीष कुमार वर्मा ने कैसे यूपीएससी पास कर खुद को काबिल बनाया।
करियर सक्सेज स्टोरी (Career Success Story) में हम आपको आशीष की सफलता की कहानी सुना रहे हैं।