डॉ इंदिरा हिंदुजा
एक भारतीय स्त्री रोग विशेषज्ञ, प्रसूति और बांझपन विशेष, डॉ इंदिरा हिंदुजा ने गैमेटे इंट्राफैलोपियन ट्रांसफर (गिफ्ट) तकनीक का बीड़ा उठाया, जिसके कारण 4 जनवरी 1988 को भारत के पहले गिफ्ट बच्चे का जन्म हुआ। यह पहली बार नहीं था जब वह पायनियर बनी थीं, उन्होंने 6 अगस्त 1986 को भारत की पहली टेस्ट ट्यूब बेबी को भी जन्म दिया था।