करियर डेस्क: मंगलवार, 8 मार्च को विश्न महिला दिवस (International Women's Day) मनाया जा रहा है। इस साल महिला दिवस का विषय 'आज एक स्थायी कल के लिए लैंगिक समानता है।' लैंगिक समानता के बिना आज एक स्थायी भविष्य और एक समान भविष्य हमारी पहुंच से बाहर है। वुमेन्स डे सीरीज में आज हम कुछ सबसे लोकप्रिय भारतीय महिला उद्यमियों पर एक नजर डालते हैं जिन्होंने रूढ़िवादी सोच को पीछे छोड़ कम उम्र में ही करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी और आज एक मंच के जरिए वह बिजनेस करने वाले हर इंसान को सही राह दिखा रही हैं...