शादी के बाद जब उनके बेटे को स्किन प्रॉब्लम थी, तो बेटे के इलाज के लिए उन्होंने विदेश से दवाई मांगा कर इस्तेमाल करना शुरू किया। मगर उनको लगा कि हमारे देश में ये दवाई क्यों नहीं मिलती। इसके बाद कई सारी रिसर्च के बाद उन्होंने अपने पति वरुण अलघ के साथ मिलकर 2016 में ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स वाले मामाअर्थ स्टार्टअप शुरू किया। यह पहला टॉक्सिन-मुक्त भारतीय ब्रांड है। 33 साल की गजल आज $17 मिलियन की मालकिन है।