करियर डेस्क. करियर डेस्क. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2020) के नतीजे 24 सितंबर, 2021 को जारी किए गए। फाइनल रिजल्ट (Final Result) में कुल 761 कैंडिडेट्स को चुना गया। Asianetnews Hindi 2020 में सिलेक्ट हुए 100 कैंडिडेट्स की सक्सेज जर्नी (Success Journey) पर एक सीरीज चला रहा है। इस कड़ी में 44वीं रैंक पाने वाले लखनऊ के दिव्यांशु निगम (Divyanshu Nigam) से बातचीत की। दिव्यांशु ने बिट्स पिलानी के गोवा कैंपस से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली है। पहले टर्म में उन्हें सफलता नहीं मिली थी जबकि दूसरे प्रयास में मेन एग्जाम तो पास किए लेकिन इंटरव्यू तक नहीं पहुंच पाए। तीसरे प्रयास में उन्हें यह सफलता मिली। उनके पिता श्याम कुमार निगम इंडियन फारेस्ट सर्विस में थे। बचपन से ही घर में पढ़ाई का माहौल था। आइए जानते हैं दिव्यांशु निगम की सक्सेज जर्नी।