कोविड-19 के दौरान सोशल मीडिया का क्या इस्तेमाल था, UPSC में 90वीं रैंक पाने वाले कैंडिडेट से पूछा गया ऐसा सवाल

करियर डेस्क. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2020) के नतीजे 24 सितंबर, 2021 को जारी किए गए। फाइनल रिजल्ट (Final Result) में कुल 761 कैंडिडेट्स को चुना गया। Asianetnews Hindi 2020 में सिलेक्ट हुए 100 कैंडिडेट्स की सक्सेज जर्नी (Success Journey) पर एक सीरीज चला रहा है। इस कड़ी में 90वीं रैंक हासिल करने वाले यूपी के ललितपुर निवासी प्रखर जैन से बातचीत की। जैन ने चौथे अटेम्पट में 90वीं रैंक हासिल की है। इंटरव्यू में उनसे कई तरह के सवाल पूछे गए। आइए जानते हैं कैसे सवाल उनसे पूछे गए थे और उन्होंने क्या जवाब दिए। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 12, 2021 12:21 PM IST / Updated: Oct 12 2021, 06:14 PM IST

14
कोविड-19 के दौरान सोशल मीडिया का क्या इस्तेमाल था, UPSC में 90वीं रैंक पाने वाले कैंडिडेट से पूछा गया ऐसा सवाल

सवाल- आईआईटी कानपुर पर ब्लॉग लिखने को बोला जाए तो आप क्या-क्या लिखेंगे? 
जवाब-
आईआईटी कानपुर कैम्पस में कुछ सुविधाए हैं। यहां एयरो स्ट्रिप है, इक्यूमबेशन सेंटर है, जहां स्टार्टअप को प्रमोट किया जाता है। मैं इलेकिट्रकल ट्रेड से हूं, वहां एक सैमटेल सुविधा है। मैं उसके बारे में ब्लॉग में बताऊंगा, जो हर कॉलेज कैम्पस में नहीं मिलेगी।

24

सवाल- यूपी सरकार ने तय किया है कि प्रदेश की जीडीपी एक ट्रिलियन तक पहुंचाना है यह कैसे हासिल किया जा सकता है?
जवाब-
इन्फ्रास्ट्रक्चर में इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा, जो कि हम एक्सप्रेस—वे व हाईवे के माध्यम से कर भी रहे हैं ताकि कनेक्टिविटी बढ़े। दूसरा ला एंड आर्डर को इम्प्रूव करना होगा ताकि इन्वेस्टर का सेंटीमेंट इम्प्रूव हो और वह इन्वेस्ट कर सकें।

34

सवाल- संस्कृताइजेशन क्या है?
जवाब-
समाज के आर्थिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े हिस्से में पैदा हुए लोग जब कुछ अलग तरह से कस्टम अपनाते हैं ताकि स्थानीय स्तर पर उनके स्टेटस में सुधार हो। उसे संस्कृताइजेशन कहते हैं।

44

सवाल- कोविड-19 के दौरान सोशल मीडिया का क्या इस्तेमाल था?
जवाब-
उस दौरान सोशल मीडिया ने दोनों तरीके से काम किया। एक तो अच्छी बात यह थी कि लोग सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे की मदद कर पा रहे थे और दूसरी बात यह थी कि कई लोग पैनिक भी कर रहे थे। सोशल मीडिया पर असामाजिक तत्व फेक न्यूज फैला रहे थे। ऐसे समय में जब महामारी चल रही हो और फेक न्यूज से पैनिक बढ़ जाता है।


इसे भी पढ़ें-UPSC 2020: 2 बार में नहीं कर पाए क्वालिफाइ तो इन बातों पर किया फोकस, चौथे प्रयास में टॉपर बन गए प्रखर जैन

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos