सवाल- आईआईटी कानपुर पर ब्लॉग लिखने को बोला जाए तो आप क्या-क्या लिखेंगे?
जवाब- आईआईटी कानपुर कैम्पस में कुछ सुविधाए हैं। यहां एयरो स्ट्रिप है, इक्यूमबेशन सेंटर है, जहां स्टार्टअप को प्रमोट किया जाता है। मैं इलेकिट्रकल ट्रेड से हूं, वहां एक सैमटेल सुविधा है। मैं उसके बारे में ब्लॉग में बताऊंगा, जो हर कॉलेज कैम्पस में नहीं मिलेगी।