नई दिल्ली. यूपीएससी परीक्षा से बहुत से बच्चे डरते हैं। सोचते हैं इस परीक्षा को पास करने के लिए जी-तोड़ मेहनतक करनी होगी। कौन इतना पढ़ेगा? कैसे होगी तैयारी? पास न हो पाए तो जिंदगी बर्बाद हो जाएगी। ऐसे सवाल मन में उठते हैं। पर बहुत से बच्चे इस परीक्षा की तैयारी करते हैं। फेल होते हैं फिर भी कोशिश करना नहीं छोड़ते हैं। ऐसे ही हम आपको यूपीएससी परीक्षा से डरने वाले एक लड़के की कहानी सुनाने जा रहे हैं। वो आज इंडियन पुलिस सर्विस में अफसर जरूर है लेकिन इस समय में वो सिविल सर्विस परीक्षा से बहुत डरता था। उसने कभी नहीं सोचा था कि वो अफसर बन सकेगा वो तो घर चलाने के लिए एक छोटी-मोटी सरकारी नौकरी चाहता था।
इसलिए सारी जिंदगी इस लड़के की एग्जाम देने में ही गुजर गई। IPS सक्सेज स्टोरी (IPS Success Story) में लखन सिंह यादव के संघर्ष की कहानी सुनाएंगे....