करियर डेस्क : 'कौन बनेगा करोड़पति' शो का 14वां सीजन (KBC 14) चल रहा है। हर दिन शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सवाल और कंटेस्टेंट के जवाब सुनने लोग टीवी से चिपक कर बैठ जाते हैं। अब तक कई लोग इस क्विज गेम शो में पार्टिसिपेट कर करोड़पति बन चुके हैं। इन्हीं कंटेस्टेंट में शामिल हैं रवि मोहन सैनी (Ravi Mohan Saini).. जिनकी गिनती आज देश के सबसे दबंग IPS अफसरों में होती है। 21 साल पहले जब रवि 'कौन बनेगा करोड़पति जूनियर' शो का हिस्सा बने थे तब उनकी उम्र महज 14 साल थी और वे कक्षा 10 में पढ़ाई कर रहे थे। उस सीजन रवि ने 15 सवालों के सही-सही जवाब देकर एक करोड़ रुपए जीत लिए थे। सफलता मिलने के बाद रवि के कदम बहके नहीं और बाद में उन्होंने देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी (UPSC) पास की। जानिए केबीसी से आईपीएस अफसर बनने तक उनका सफर...