पिता की तरह कुछ बड़ा करने का ख्वाब
रवि मोहन सैनी राजस्थान (Rajasthan) के अलवर के रहने वाले हैं। उनके पिता इंडियन नेवी में अफसर रैंक पर थे, अभी वे रिटायर हो चुके हैं। पिता की पोस्टिंग की वजह से उनकी स्कूलिंग आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के नौसेना पब्लिक स्कूल (Naval Public School) से हुई। रवि का सपना पिता की तरह कुछ बड़ा करने का था।