करियर डेस्क : भारत के नोट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर होती है। पहली बार साल 1969 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बापू की तस्वीर भारतीय करेंसी (Indian Currency) पर छापी गई थी। तब जो फोटो नोट पर थी, उसके पीछे सेवाग्राम आश्रम बना हुआ था। इससे पहले नोट पर अशोक स्तंभ भी हुआ करता था। जिस तरह भारत के नोट की अपनी पहचान है। उसी तरह बाकी देशों के नोट पर भी अलग-अलग हस्तियों की तस्वीर होती है। लेकिन क्या आप इसके बारें में जानते हैं? अगर नहीं तो तस्वीरों में पहचानिए अमेरिका, चीन, पाकिस्तान, कनाडा और बांग्लादेश की करेंसी और जानें किस देश के नोट पर किसकी तस्वीर..