जब महिला के गेटअप में दिखे IAS विनायक महामुनि
चार बार के प्रयास में खुद भी यूपीएससी न पास कर पाने वाले विनायक महामुनि ने जब पांचवे अटेंप्ट में परीक्षा पास की तो उन्होंने तैयारी कर रहे युवाओं की मदद की सोची। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और यूपीएससी एस्पिरेंट का मूड लाइट करने और हौसला बढ़ाने कई तरह के फनी मीम्स शेयर करते रहते हैं। अब इस फोटो को ही देख लीजिए, जो उनके ट्रेनिंग के दौरान की है, जिसमें वे महिला के गेटअप में नजर आ रहे हैं।