पूरे देश में आज 10 मई रविवार को मदर्स डे (Mother's Day) मनाया जा रहा है। मां के त्याग, संघर्ष और उसके किए गए हर छोटे-बड़े काम जिससे हमारी जिंदगी आसान बनी हो उसे सलाम करने का ये दिन है। मां की ममता और जज्बे को भी सैल्यूट करने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है। ऐसे ही कई बार माएं अपने लक्ष्य को पाने के लिए बच्चों से दूर भी रहने का फैसला लेती हैं लेकिन ये उनकी अग्नि परीक्षा जैसा होता है।
हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली अनु कुमारी ने के संघर्ष की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। उनके पिता एक स्थानीय हॉस्पिटल के HR डिपार्टमेंट में थे। अनु चार भाई बहनो में दूसरे नंबर पर हैं।